बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई - Mobile Haxx

Latest

A Technology Haxx Website

Sunday, June 30, 2019

बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई

बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई
बिना पासवर्ड बताए इस तरह अपने दोस्तों के साथ शेयर करें वाई-फाई

आज इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। हर कोई सोशल मीडिया से या अपने आस-पास के लोगों से जुड़े रहना चाहता है। लेकिन इन सब में सबसे अहम रोल होता है मोबाइल डाटा का। बिना डाटा के कोई भी इंटरनेट इस्तेमाल नहीं कर सकता है। वैसे तो कई बार हम मोबाइल डाटा के बजाय वाई-फाई भी एक्सेस करते हैं। अगर हमारे घर में वाई-फाई लगा होता है और हमारे घर दोस्त या रिश्तेदार आते हैं तो हमें उनके साथ वाई-फाई के पासवर्ड शेयर करना होता है। हालांकि, किसी के साथ पासवर्ड शेयर करना सही नहीं है। लेकिन एक ऐसा भी तरीका है जिससे बिना पासवर्ड शेयर करे भी आप किसी को अपना वाई-फाई शेयर कर सकते हैं। यह तरीका है QR कोड।
QR कोड का इस्तेमाल कर इस तरह करें वाई-फाई शेयर:
  • सबसे पहले आपको यह बता दें कि कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो आपके वाई-फाई का नाम और पासवर्ड QR कोड में बदल देती हैं। इनमें से दो www.qrstuff.com और zxing.appspot.com/generator हैं।
  • इनमें से सबसे पहले किसी एक वेबसाइट WiFi Network या WiFi Login पर जाएं।
  • इसके बाद SSID सेक्शन में वाई-फाई नेटवर्क का नाम टाइप करें।
  • अब पासवर्ड को इसके सेक्शन में टाइप करें।
  • इसके बाद नेटवर्क टाइप का चुनाव करें।
  • अब Generate and download the QR code पर क्लिक करें।
  • एक बार डाउनलोड होने के बाद या तो आप इसकी सॉफ्ट कॉपी रखें या फिर इसका प्रिंट आउट ले लें। जब भी आपको किसी को वाई-फाई देना हो तो इस कोड को दूसरे व्यक्ति के फोन से स्कैन कर लें।

No comments:

Post a Comment